Zydus Cadila's Vaccine: देश को मिला DNA आधारित तीन खुराक वाला कोरोना टीका, जानें क्या बोले पीएम मोदी?
ABP News
Zydus Cadila's Vaccine: सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने यह भी कहा कि ‘‘प्लग-एंड-प्ले’’ तकनीक जिस पर 'प्लाज्मिड डीएनए प्लेटफॉर्म' आधारित है, वायरस में उत्परिवर्तन से भी आसानी से निपटती है.
Zydus Cadila's Vaccine: जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZyCoV-D को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने शुक्रवार को आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी. इसके बाद कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्रालय के अनुसार, यह 12 साल या उससे ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी. भारत में यह ऐसी छठी वैक्सीन है, जिसे इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पुतनिक-वी, और अमेरिका की मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन को इजाजत दी गई है. पीएम मोदी ने कहा- महत्वपूर्ण उपलब्धिMore Related News