![Zydus Cadila ने मांगी अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/e411f3a48d34d4194026826b3966f9a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Zydus Cadila ने मांगी अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति
ABP News
कंपनी के अनुसार, जानवरों पर किए गए ट्रायल में इस एंटीबॉडी कॉकटेल को उनके फेफड़ों की क्षति को कम करने में असरदार पाया गया है. इस से पहले देश में स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रोश की एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल शुरू हो चुका है.
मेडिसिन बनाने वाली अहमदाबाद की प्रमुख कंपनी जायडस कैडिला ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मांगी है. कंपनी ने कोरोना के उन मरीजों के लिए इस दवा के ट्रायल की अनुमति मांगी है जिनमें संक्रमण के माइल्ड लक्षण होते हैं. इसका नाम ZRC-3308 रखा गया है. इस से पहले स्विट्जरलैंड की दवा कंपनी रोश इंडिया और सिप्ला ने सोमवार को भारत में रोश की एंटीबॉडी कॉकटेल लॉन्च की थी. गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक मरीज को इस एंटीबॉडी कॉकटेल ड्रग की डोज दी गयी थी. देश कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीन की कमी से भी जूझ रहा है. इसके चलते 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए शुरू किए गए कई वैक्सिनेशन सेंटर बंद करने पड़े हैं. जायडस कैडिला के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) शर्विल पटेल ने कहा, "इस समय कोरोना महामारी के खिलाफ ज्यादा सुरक्षित और कारगर इलाज के तरीकों को खोजने की जरुरत है." कंपनी ने बताया, "हमनें कोरोना के मरीजों पर अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल दवा का क्लिनिकल ट्रायल करने को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से अनुमति मांगी है."More Related News