
Zydus Cadila ने भारत में अपनी वैक्सीन ZyCoV-D के इमरजेंसी यूज की मांगी मंजूरी, जानिए कितनी होगी असरदार
ABP News
अगर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है, तो भारत को पांचवीं कोरोना वैक्सीन मिल जाएगी. फिलहाल इस पर फैसला होना बाकी है.
नई दिल्लीः देश को जल्द ही कोरोना की एक और वैक्सीन मिलने की संभावना है. जायडस कैडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी (ZyCoV-D) के इमरजेंसी यूज की मंजूरी के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के पास आवेदन किया है. यह वैक्सीन तीन डोज वाली होगी. कंपनी का दावा है कि ये वैक्सीन वयस्कों के साथ 12 से 18 साल के बच्चों को भी लगाई जा सकती है. अब तक देश में कोविशील्ड, को-वैक्सीन, स्पूतनिक और मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर के पास अप्लाई कर दिया है. कंपनी ने करीब 28 हजार लोगों पर ट्रायल पूरा करने के बाद इमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन यानी आपात इस्तेमाल की मंजूरी को लेकर डीसीजीआई को आवेदन दिया है. लगातार देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है. ऐसे में एक और वैक्सीन मिलने से करोड़ों लोगों को फायदा हो सकता है.More Related News