ZyCoV-D Vaccine Emergency Approval: जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन को DCGI ने दी आपात इस्तेमाल की मंजूरी
ABP News
ZyCoV-D Vaccine Emergency Approval: वैक्सीन ZyCoV-D को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.
ZyCoV-D Vaccine Emergency Approval: भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में एक और हथियार मिल गया है. जायडस कैडिला की वैक्सीन ZyCoV-D को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने शुक्रवार को आपात इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. यह दुनिया का और भारत की पहली ऐसा स्वदेशी वैक्सीन है जो डीएनए पर आधारित वैक्सीन है. यह वैक्सीन 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों सहित लोगों को लगाई जाएगी.More Related News