
Zubair Ansari Shot Dead: पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार
ABP News
Zubair Ansari Shot Dead: जुबेर अंसारी (Zubair Ansari) अपने दोस्त के साथ अब्दुल्लापुर जाने के लिए निकले थे. जैसे ही वो संतोष हॉस्पिटल (Santosh Hospital) के पास पहुंचे एक बदमाश ने उन्हें गोली मार दी.
Meerut AIMIM Leader Zubair Ansari Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meetut) में आज बदमाशों ने AIMIM पार्षद को सरेराह गोलियों से भून डाला. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. सूचना पर कई थानों की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. वहीं, घटना की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. प्रॉपर्टी का भी काम थाजुबेर अंसारी नगर निगम वार्ड 80 से पार्षद थे. जुबेर AIMIM पार्टी से भी जुड़े हुए थे. इसी के साथ उनका प्रॉपर्टी का भी काम था. जुबेर का एक मकान एल ब्लॉक पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर संतोष हॉस्पिटल के बराबर में भी है. जिसमें उन्होंने अपना प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी बनाया हुआ है.More Related News