![Zoom हुआ Update, एप में आए हैं बड़े बदलाव, फीचर्स देखकर यूजर्स बोले “इसकी तो बहुत जरूरत थी...”](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/30/910302-zoom.jpg)
Zoom हुआ Update, एप में आए हैं बड़े बदलाव, फीचर्स देखकर यूजर्स बोले “इसकी तो बहुत जरूरत थी...”
Zee News
आज के समय में जूम एप को लोग काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. अपने एप को और बेहतर बनाने के लिए जूम उसे अपडेट करता रहता है. आइए देखें कि इस बार के अपडेट ने एप में क्या बदलाव लाए हैं...
नई दिल्ली. कोविड19 महामारी ने वीडियो कॉलिंग को मनोरंजन से जरूरत की ओर मोड़ दिया है. इस वैश्विक बीमारी के चलते स्कूल-कॉलेज की शिक्षा से लेकर ऑफिस के काम और मीटिंग्स तक, सब कुछ वीडियो कॉनफेरेंसिंग के जरिए होने लगा है. ऐसे में कई सारी वीडियो कॉनफेरेंसिंग एप्स सामने आई हैं लेकिन उनमें से सबसे लोकप्रिय और प्रचलित है जूम. जूम अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और सुखद बनाने के लिए समय-समय पर अपने एप को अपडेट करता रहता है. हाल ही में हुए अपडेट से एप पर जो बदलाव हुए हैं, उन्हें यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस अपडेट से एप में क्या बदल रहा है... यह फीचर जूम एप के अपडेट का सबसे अहम अंग है और इस फीचर को लोगों से सबसे ज्यादा सराहना मिली है. फोकस मोड के तहत जो भी कोई जूम मीटिंग शुरू करेगा यानी मीटिंग का होस्ट होगा वो यह चुन सकता है कि मीटिंग के कौन से प्रतिभागी किसको देख सकते हैं और किसको नहीं. इस फीचर के लिए कई यूजर्स ने यह कहा है कि इस फीचर की एप को काफी आवश्यकता थी क्योंकि इससे सभी को फायदा होता है. जैसा कि इस फीचर का नाम है, फोकस मोड मीटिंग के प्रतिभागियों के ध्यान को भटकने से रोकता है जो सभी को, खासकर अध्यापकों को काफी अच्छा लग रहा है. जैसे ही यह मोड ऐक्टिवेट किया जाएगा, प्रतिभागी अपने साथ के प्रतिभागियों को नहीं देख सकेंगे, सिर्फ खुद को, होस्ट को और शेयर हो रही स्क्रीन देख पाएंगे और इस तरह ध्यान काम की ओर केंद्रित रहेगा.More Related News