![Zoom वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड की चिंता करने की जरूरत नहीं, यूज करें ये फीचर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862598-2223.jpg)
Zoom वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड की चिंता करने की जरूरत नहीं, यूज करें ये फीचर
Zee News
Zoom वीडियो कॉल के दौरान आप एक अच्छे बैकग्राउंड का यूज कर सकते हैं. इससे Meeting का अनुभव और भी मजेदार हो जाएगा. इसके लिए आपको ये सिंपल काम करना होगा.
नई दिल्ली: एंड्रॉयड यूजर्स (Android users)अब जूम ऐप (Zoom app) पर वीडियो कॉल के दौरान वर्चुअल बैकग्राउंड (virtual backgrounds)जोड़ सकते हैं. जूम ऐप अपडेट में एंड्रॉयड ऐप के लिए वर्चुअल बैकग्राउंड की सुविधा मौजूद है, जो इन दिनों वीडियो कॉलिंग ऐप्स पर काफी लोकप्रिय है. हालांकि वर्तमान में जूम ऐप पर बैकग्राउंड में केवल फोटोज ( photos) जोड़ने की सुविधा है, आप वर्चुअल बैकग्राउंड के रूप में वीडियोज (videos) नहीं जोड़ सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स जूम ऐप को अपडेट करने के बाद वर्चुअल बैकग्राउंड (virtual background) फीचर को एक्सेस कर पाएंगे. कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल -अगर आप एंड्रॉयड (Android) फोन पर जूम ऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करते हैं, तभी वर्चुअल बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. -यूजर जूम ऐप (Zoom app) पर डिफॉल्ट वर्चुअल बैकग्राउंड के विकल्प को चुन सकते हैं या फिर अपनी गैलरी से भी फोटो को जोड़ सकते हैं.More Related News