
Zoo कीपर पर हमला कर मार डाला, फिर साथी के साथ चिड़ियाघर से फरार हो गई शेरनी
ABP News
Iran News: चिड़ियाघर के एक कर्मचारी ने बताया कि शेरनी कई सालों से चिड़ियाघर में है. वो पिंजरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गई और फिर एक 40 साल के गार्ड पर हमला कर दिया.
Iran News: ईरान के एक चिड़ियाघर (Zoo) से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शेरनी ने जू-कीपर (Zoo Keeper) पर हमला कर मार डाला और फिर पकड़े जाने से पहले ही अपने साथी के साथ फरार हो गई. इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया ने आज यानी सोमवार को दी.
चिड़ियाघर के एक कर्मचारी ने बताया, "शेरनी कई सालों से चिड़ियाघर में है. वो पिंजरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकल गई और फिर एक 40 साल के गार्ड पर हमला कर दिया. कर्मचारी ने बताया कि जू-कीपर जोड़े के लिए खाना लेकर आया था. इस दौरान शेरनी ने हमला कर दिया."
More Related News