
Zomato Q1 Net loss: जोमैटो की पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये हुआ
ABP News
Zomato Q1 Net loss: जोमैटो लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 99.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
Zomato Q1 Net loss: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने मंगलवार को बताया कि 30 जून 2021 को खत्म होने हुई पहली तमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 360.7 करोड़ रुपये हो गया, जो खासतौर पर खर्च में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है. Zomato Ltd ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी को समान अवधि में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 99.8 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी के परिचालन से एकीकृत राजस्व पहली तिमाही के दौरान 844.4 करोड़ रुपये आया था जो पिछले साल इसी समान अवधि के दौरान 266 करोड़ रुपये था. जोमैटो ने बताया कि इस बार जून को खत्म हुई पहली तिमाही के दौरान खर्च बढ़कर 1,259.7 करोड़ रुपये हो गया जबकि समान अवधि के दौरान पिछली बार यह 383.3 करोड़ रुपये था.More Related News