Zomato IPO: 14 से 16 जुलाई तक खुलेगा जोमैटो का IPO, जानिए कितने में मिलेगा शेयर
ABP News
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के IPO की तारीख पक्की हो गई है. कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खोला जाएगा और 16 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा.
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के IPO की तारीख पक्की हो गई है. कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 14 जुलाई को खोला जाएगा और 16 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा. जोमैटो के IPO में 9 हजार करोड़ रुपए का प्राइमरी सेल होगा जबकि 375 करोड़ रुपए का शेयर ऑफर फॉर सेल होगा. यानी कंपनी में दूसरे हिस्सेदार अपना शेयर बेच सकेंगे. जोमैटो एक ऑनलाइन रेस्टोरेंट एग्रीगेटर है. यह ग्राहकों को रेस्टोरेंट से खाना और अन्य सामान पहुंचाती है. यह रेस्टोरेंट और होटल की फोटो और रिव्यू भी देती है. इसके तहत रेस्टोरेंट के लिए मार्केटिंग भी की जाती है. कंपनी की योजना इशू के जरिए 72-76 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के हिसाब से 9375 करोड़ जुटाने की है. इस इशू ऑफर के तहत फ्रेश इक्विटी शेयर और नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. कंपनी के निवेशकों में इंफो ऐज, ऐंट फाइनेंशियल्स और उबेर भी शामिल हैं. हालांकि, कंपनी का कोई प्रमोटर नहीं है.More Related News