Zomato IPO: जोमैटो ने SEBI में दी अर्जी, 8250 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना
Zee News
Zomato IPO: फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI में अर्जी दे दी है. जिसे मार्केट की तकनीकी भाषा में Draft Red Herring Prospectus यानी DRHP कहा जाता है. Zomato अपना IPO लाने की तैयारी पहले से ही कर रही थी.
नई दिल्ली: Zomato IPO: फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI में अर्जी दे दी है. जिसे मार्केट की तकनीकी भाषा में Draft Red Herring Prospectus यानी DRHP कहा जाता है. Zomato अपना IPO लाने की तैयारी पहले से ही कर रही थी. Zomato ने हाल में ही खुद को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदला है और अपना नाम बदलकर Zomato Ltd कर लिया है. मूल रूप से कंपनी का गठन 19 जनवरी 2010 को private limited company के रूप में किया गया था. ये भी पढ़ें-More Related News