Zomato controversy: हिंदी भाषा को लेकर विवादों में घिरा Zomato, कस्टमर केयर एजेंट को किया गया बर्खास्त
ABP News
Zomato controversy: दरअसल तमिलनाडु के एक ग्राहक ने जब ऑर्डर नहीं आने पर रिफंड की डिमांड की तो जोमैटो कस्टमर केयर की ओर से उन्हें 'हिंदी सीखने' के लिए कहा गया था.
Zomato controversy: ऑनलाइन ऐप के जरिए खाना बुक कर उसे घर तक डिलिवर करने वाली कंपनी Zomato एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. इस बार खाने के एक ऑर्डर के वायरल होने पर हुए विवाद में जोमैटो ने आज एक एजेंट को बर्खास्त कर दिया. दरअसल तमिलनाडु के एक ग्राहक ने जब ऑर्डर नहीं आने पर रिफंड की डिमांड की तो जोमैटो कस्टमर केयर की ओर से उन्हें 'हिंदी सीखने' के लिए कहा गया था.
हिंदी भाषा जानने को लेकर हुआ विवाद
More Related News