![Zomato Case : डिलीवरीमैन के आरोपों पर NDTV से बोलीं महिला कस्टमर- 'मैंने नहीं मारा'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/5cdbsstg_hitesha-chandranee-kamaraj-ndtv_650x400_12_March_21.jpg)
Zomato Case : डिलीवरीमैन के आरोपों पर NDTV से बोलीं महिला कस्टमर- 'मैंने नहीं मारा'
NDTV India
कस्टमर हितेशा चंद्राणी ने डिलीवरी मैन कामराज के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कस्टमर ने ही उन्हें गालियां दी थीं और चप्पल से मारा था. और उन्हें नाक पर चोट भी उनकी खुद की अंगूठी से लगी थी.
बेंगलुरु की एक महिला का ज़ोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय से हुई कथित मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया थी कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने उसे घूंसा मारा था, जिसके बाद डिलीवरी वाले ने उलटा महिला पर आरोप लगाया है कि उसने चप्पलें चलाई थीं और गालियां दी थीं. लेकिन अब महिला ने इन आरोपों का जवाब दिया है.More Related News