Zomato ने Pure Veg कस्टमर्स को दिया तोहफा तो भड़के लोग, झटपट बदलना पड़ा फैसला
AajTak
Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने हाल में Pure Veg Mode सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की थी. लेकिन कुछ ही घंटों में इस फैसले को कस्टमर्स की ओर से इतना विरोध मिला कि गोयल को इसे बदलना पड़ा.
जानी मानी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने बीते मंगलवार को अपने वेज कस्टमर्स के लिए एक खास सर्विस की घोषणा की थी. ये खास सर्विस उन लोगों के लिए थी जो कि शुद्ध शाकाहारी हैं. कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस Pure Veg Mode सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की.
गोयल ने इस नई सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भारत में शुद्ध शाकाहारी कस्टमर्स के लिए Pure Veg Fleet की शुरुआत कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने उन वेज लोगों का हवाला भी दिया, जो कि चाहते थे कि भारत में इसको लेकर नई सर्विस दी जाए.
दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में है. हमने ये नई सर्विस लोगों के फीडबैक के आधार पर ही शुरू की है. उन्होंने ये भी बताया कि जोमैटो के वेज कस्टमर्स के लिए लाल रंग के डिब्बों की बजाय हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही डिलीवरी बॉय हरे रंग की शर्ट ही पहनेंगे. ये खाना शुद्ध शाकाहारी भोजनालयों से ही आएगा. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा था कि अगर इस घोषणा पर खराब रेस्पांस आता है तो हम इसमें वापस बदला करेंगे.
मंगलवार को गोयल की इस घोषणा के बाद से लोगों के रिएक्शन तेजी से आए. बड़ी संख्या में लोगों ने जोमौटो के इस फैसले का विरोध किया. कई लोगों ने ये तक कहा है कि हमें अपनी सोसाइटी को नहीं बताना कि आज हम वेज खा रहे हैं या नॉन वेज. एक अन्य ने कहा- ऐसे तो फिर आपको उन लोगों के लिए भी फ्लीट चलानी चाहिए जो प्याज लहसुन नहीं खाते. कई लोगौ इस फैसले पर बुरी तरह से भड़क गए. ऐसे में बुधवार तड़के जरा भी देरी न करते हुए गोयल ने घोषणा को बदला.
उन्होंने एक नया ट्वीट किया. इसमें लिखा था-
हमारे प्योर वेज फ्लीट पर अपडेट - हम शाकाहारियों के लिए एक फ्लीट जारी रखेंगे, लेकिन इसके लिए ग्रीन डब्बे और डिलीवरी पार्टनर की ग्रीन टी-शर्ट के फैसले को वापस ले रहे हैं। हमारे सभी राइडर लाल रंग ही पहनेंगे. इसका मतलब यह है कि शाकाहारी ऑर्डर के लिए बने फ्लीट को पहचाना नहीं जा सकेगा (लेकिन ऐप पर दिखेगा जाएगा कि आपका वेड ऑर्डर केवल वेजेटेरियन फ्लीट लेकर आ रहा है). हमें एहसास हुआ है कि हमारे कुछ नॉन वेज ग्राहक अपने मकान मालिकों की ओर से परेशानी में पड़ सकते हैं, और अगर हमारी वजह से ऐसा हुआ तो यह अच्छी बात नहीं होगी।
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.