Zomato के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, पहले ही दिन 18 को बनाया करोड़पति; Coal India समेत कई दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा
Zee News
Zomato Ipo Update: जोमैटो के शेयर इसके आईपीओ में तय कीमत 76 रुपये से करीब 51 फीसदी बढ़त के साथ बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके साथ जोमैटो से जुड़े 18 लोग रुपये में करोड़पति और अमेरिकी डॉलर में मिलिनेयर (10 लाख डॉलर) बन गए हैं.
नई दिल्ली: Zomayo IPO Latest Update: फूड डिलीवरी चेन कंपनी जोमैटो (Zomato) ने शेयर बाजार में जोरदार एंट्री मारी है. अपने पहले ही दिन जोमैटो के शेयर आईपीओ में तय कीमत 76 रुपये से करीब 51 फीसदी बढ़त के साथ बीएसई पर 115 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके बाद बंपर कमाई के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू 98,732 करोड़ रुपये हो गई. इतना ही नहीं कंपनी ने कमाई के मामले में दिग्ग्ज कंपनियों जैसे- महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर और कोल इंडिया से भी आगे निकल गया है. शुक्रवार को कारोबार खत्म होने पर कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ दीपेंदर गोयल (Deependra Goyal) की नेटवर्थ 4,650 करोड़ रुपये (62.4 करोड़ डॉलर) पहुंच गई. आपको बता दें कि दीपेंद्र की जोमैटो में 5.5 फीसदी हिस्सेदारी है जिसमें ईसॉप्स (Esops) भी शामिल हैं. इसके अलावा पहले दिन के बाजार में जोमैटो से जुड़े 18 लोग रुपये में करोड़पति और अमेरिकी डॉलर में मिलिनेयर (10 लाख डॉलर) बन गए हैं.More Related News