
Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता छोड़ी कंपनी, कहा- नई शुरुआत करूंगा
The Quint
Zomato Co-Founder|जोमैटो के को-फाउंडर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है | Zomato co-founder and former chief operating officer Gaurav Gupta has decided to leave the company
फूड टेक प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) गौरव गुप्ता ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है. गुप्ता ने मंगलवार, 14 सितंबर को कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि जीवन में कुछ नया शुरु करने के लिए वो पद छोड़ रहे हैं.गुप्ता 2015 में Zomato में शामिल हुए और 2018 में COO और फिर 2019 में सह-संस्थापक बने. उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर कहा, "मैं अपने जीवन में एक नया मोड़ ले रहा हूं और अपने जीवन के इस हिस्से से बहुत कुछ लेते हुए एक नया काम शुरू करूंगा. जोमैटो को आगे ले जाने के लिए हमारे पास अब एक बेहतरीन टीम है और मेरे लिए अपनी यात्रा में दूसरा रास्ता अपनाने का समय आ गया है. मैं यह लिखते हुए बहुत भावुक हूं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी शब्द, इस समय मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, इसके साथ न्याय कर सकता है."मुझे जोमैटो से प्यार है- गुप्तागुप्ता ने आगे कहा कि, “मुझे जोमैटो से प्यार है और हमेशा रहेगा. 6 साल पहले आया था तो नहीं जानता था क्या होगा. और यह कितनी शानदार यात्रा रही है. इस बात पर गर्व महसूस करें कि हम आज कहां हैं, यहां पहुंचने के लिए हमने क्या हासिल किया है और भविष्य में हम जो हासिल करेंगे, उस पर और भी अधिक गर्व महसूस करें." जोमैटो के सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने ट्विटर से गुप्ता को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.ADVERTISEMENTगौरव गुप्ता का बाहर निकलने के फैसला उस समय आया है जब जोमैटो ने खराब कस्टमर एक्सपीरिएंस और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण अपनी ग्रोसरी डीलिवरी सर्विस की योजना छोड़ दी है.मनीकंट्रोल के अनुसार, गुप्ता ने जोमैटो की डिलीवरी वर्टिकल पर ध्यान देने के लिए अपने सीओओ पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले महीने, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयरों ने पहले दिन के कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू के साथ शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की.हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बड़ा घाटा दर्ज किया है, जिसमें जून तिमाही में 48 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है, जो पिछले साल इतने ही समय में लगभग 13.5 मिलियन डॉलर था.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News