![Zomato की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, 53 परसेंट ऊपर 116 रुपये लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879492-zomato-ipo.jpg)
Zomato की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग, 53 परसेंट ऊपर 116 रुपये लिस्ट, निवेशक हुए मालामाल!
Zee News
डिजिटल फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की आज बेहद शानदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर शेयर 51.32 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. जैसी की उम्मीद थी, Zomato का शेयर NSE पर इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले 116 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई है.
Zomato IPO listing: डिजिटल फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की आज बेहद शानदार लिस्टिंग हुई है. NSE पर शेयर 51.32 परसेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. जैसी की उम्मीद थी, Zomato का शेयर NSE पर इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले 116 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 115 रुपये पर हुई है. यानी जोमैटो का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 39 से 40 रुपये ऊपर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद जोमैटो के शेयरों में रफ्तार जारी है. NSE पर इंट्राडे में अबतक जोमैटो का शेयर 138.90 रुपये तक जा चुका है. कंपनी के शेयरों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की 45वीं नंबर की कंपनी बन चुकी है. जोमैटो का मार्केट कैप अब टाटा मोटर्स, डाबर, गोदरेज कंज्यूमर, श्री सीमेंट, IOC और BPCL से ज्यादा हो चुका है. मजे की बात ये है कि अब Zomato के शेयरों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली इंफो एज के मार्केट कैप से ज्यादा अब जोमैटो का मार्केट कैप है.More Related News