![Zojila and Z-Morh Tunnel: श्रीनगर से और करीब हो जाएगा लद्दाख, समय से पहले जेड मोड़ और जोजिला टनल पूरा करने के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/37cfc87ab77f69a684ba97a39a1e7ece_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Zojila and Z-Morh Tunnel: श्रीनगर से और करीब हो जाएगा लद्दाख, समय से पहले जेड मोड़ और जोजिला टनल पूरा करने के निर्देश
ABP News
Zojila and Z-Morh Tunnel: श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ने वाले टनल का काम तेजी हो रहा है, अगले साल खुलने की उम्मीद है. श्रीनगर को लेह लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला टनल भी साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी.
Zojila and Z-Morh Tunnel: सर्दियों में मौसम में भारी बर्फबारी से श्रीनगर से सोनमर्ग और आगे लेह लद्दाख का रास्ता बर्फ के चलते चार से पांच महीने बंद हो जाता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने बर्फबारी में भी देश से जोड़ने के लिए नए रास्ते बना रही है, जिसमें करीब 7 किलोमीटर और 13 किलोमीटर लंबे दो टनल बना रही है. इसे सर्दियों में बर्फबारी में के चलते सोनमर्ग, द्रास, कारगिल, लेह और लद्दाख संपर्क नहीं टूटेगा. इस प्रोजेक्ट का जायज़ा लेने मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री पहुंचे थे.
धरती का स्वर्ग कहे जानेवाले कश्मीर में सर्दियों में बर्फ देखने लाखों सैलानी देश-विदेश से आते हैं. लेकिन इसी बर्फ की वजह से श्रीनगर से कई इलाके कट जाते हैं. सर्दियों में बर्फबारी की वजह से गंधरबाल, द्रास, कारगिल, लेह और लद्दाख का श्रीनगर से संपर्क टूट जाता है. इतनी ज्यादा बर्फ होती है कि रास्ते महीनों बंद रहते हैं. बर्फबारी की दिक्कत की वजह से खाने-पीने की चीज़ नहीं मिलती है ना ही कोई रह पाता है. इस परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने NH-1 के साथ रास्ता तैयार कर रही है, जिसे समय भी कम लगे और साल के 12 महीने इसका इस्तेमाल भी हो सके. मंत्रालय ने NH-1 के साथ ही दो टनल और छोटे बड़े ब्रिज का निर्माण कर रही है.