Zodiac Signs: मंगल-शनि की युति 17 मई तक इन 3 राशियों को पहुंचाएंगे भारी नुकसान, करें ये उपाय
ABP News
Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब शत्रु ग्रहों के बीच युति होती है इससे लगभग सभी राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त के अनुसार, दो शत्रु ग्रह - मंगल और शनि 29 अप्रैल से 17 मई तक एक ही राशि में रहकर एक युति बना रहे हैं. ज्योतिष के मुताबिक़ शनि 29 अप्रैल 2022 को सुबह 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर गए हैं. जहां पर मंगल पहले से मौजूद थे. कुंभ राशि में मंगल-शनि की इस युति से “द्वंद्व योग” का निर्माण हुआ है. जो कि ज्योतिष में बहुत ही अशुभ योग माना गया है. इस युति से इन तीन राशियों के जातकों को बहुत परेशानी होगी.
कर्क राशि: शनि-मंगल की युति कर्क राशि के अष्टम भाव में बनेगी. ज्योतिष में अष्टम भाव आयु, खतरा और दुर्घटना का भाव माना जाता है. इस लिए दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें कार्यस्थल पर किसी भी जोखिम से बचना चाहिए. यह युति किसी भी प्रकार की अनहोनी होने का संकेत दे रही है.