
Zodiac Signs : डर छू भी नहीं पाता है, जिनकी होती है ये राशि, चुनौतियों का डटकर करते हैं मुकाबला
ABP News
Astrology, Zodiac Signs : ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियां बताई गई हैं, जिन्हें किसी भी कार्य को करने से डर नहीं लगता है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं.
Astrology, Zodiac Signs : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के स्वभाव का पता उसकी राशि से भी लगाया जा सकता है. कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिन्हें भय और भ्रम नहीं होता है. इस राशि के जातक जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा भी ऐसे लोगों पर बनी रहती है.
मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि को प्रथम राशि माना गया है. मंगल ग्रह मेष राशि का स्वामी है. मंगल को सभी ग्रहों का सेनापित और साहस का कारक बताया गया है. मेष राशि वालों की कुंडली में जब मंगल ग्रह शुभ होता है तो ऐसे लोग चुनौतियों से नहीं घबराते हैं बल्कि उसका डटकर मुकाबला करते हैं. इस राशि के लोग खराब से खराब परिस्थिति में भी अपने साहस और कुशलता से सफलता की कहानी लिखते हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कार्य से डर नहीं लगता है. ऐसे लोगा एक बार जिस कार्य को आरंभ करते हैं उसे पूर्ण करके ही मानते हैं.