Zodiac Sign: सेना और पुलिस की जॉब में इन राशि वालों को मिलती है विशेष सफलता
ABP News
Zodiac Sign: सेना (Army) और पुलिस (Police) का कार्य साहस से जुड़ा हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में साहस का कारक मंगल ग्रह को माना गया है. इन राशि वालों को इन क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त होती है.
Zodiac Sign: सेना और पुलिस की सेवा में जाने का सपना अधिकत युवाओं का होता है. इसके लिए गंभीर युवा कठोर परिश्रम और अध्ययन भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां है जो पुलिस और सेना की सेवा में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. ये राशियां कौन सी हैं और क्या आपकी राशि इस लिस्ट शामिल है या नहीं, आइए जानते हैं.
मेष (Aries)- ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि को जन्म कुंडली की प्रथम राशि माना गया है. राशिचक्र के अनुसार इसका स्थान पहला बताया गया है. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. नव ग्रहों में मंगल ग्रह को साहस, जोखिम और अग्नि का कारक माना गया है. यानि जिन लोगों की राशि मेष होती है, वे पुलिस और सेना में सफलता के साथ साथ उच्च पद भी प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं.