![Zodiac Sign : इन तीन राशियों पर रहती है, दो करामती ग्रहों की विशेष नजर, बुद्धि और मेहनत से बनाते हैं अपना पहचान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/491173dc183dca9f1f5de7b7a6199e48_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Zodiac Sign : इन तीन राशियों पर रहती है, दो करामती ग्रहों की विशेष नजर, बुद्धि और मेहनत से बनाते हैं अपना पहचान
ABP News
Astrology, Zodiac Sign : राशियों पर जब शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो भाग्य चमक जाता है. ऐसे लोग अपनी बुद्धि और मेहनत से अपार सफलता पाते हैं. ये लकी राशियां कौन सी हैं, जानते हैं.
Astrology, Zodiac Sign : लकी राशियों की जब बात आती है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये देखना चाहिए कि कुंडली में शुभ ग्रहों की स्थिति कैसी है. जब ग्रह मजबूत और शुभ अवस्था में होते हैं तो जीवन में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है. हर ग्रह के प्रभाव के आधार पर ही व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य अलग-अलग होता है. बुद्ध ग्रह और शनि ग्रह का संबंध बुद्धि से होता है. आज हम जानेंगे उन राशि की लड़कियों के बारे में जिन पर बुध और शनि ग्रह का प्रभाव होता है और ये लड़िकायां बुद्धिमान मानी जाती हैं. ये लड़कियां अपनी बुद्धि के बल पर करियर में सफल मुकाम हासिल करती हैं. आइए जानें इन राशियों के बारे में.
मिथुन राशि (Gemini)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि से जुड़े लड़के और लड़कियां मनी माइंडेड माने जाते हैं. ये करियर में बहुत सफलता हासिल करते हैं और ये बड़ी बिजनेसमैन बनते हैं. दिमाग की तेज होते हैं. बता दें कि मिथुन राशि का स्वामी ग्रह बुध है, और इन्हीं के प्रभाव से ये जीवन में जल्दी तरक्की हासिल कर लेते हैं. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.