
Zimbabwe के पूर्व कप्तान Heath Streak पर ICC ने लगाया 8 साल का बैन
Zee News
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) को लगातार आईसीसी (ICC) के नियम तोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. अब वो वो 28 मार्च 2029 से दोबारा क्रिकेट से जुड़ पाएंगे.
दुबई: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) को सभी तरह के क्रिकेट से 8 साल के लिए बैन कर दिया गया है. उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता (ICC Anti Corruption Code) उल्लंघन के 5 आरोपों को स्वीकार किया है जिसमें अंदरूनी जानकारी का खुलासा करना और भ्रष्ट संपर्क में मदद करना शामिल है. Heath Streak banned for eight years under ICC Anti-Corruption Code via जिंबाब्वे (Zimbabwe) के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) के खिलाफ साल 2017 और 2018 के दौरान के कई मैचों को लेकर जांच चल रही है जब उन्होंने कोच (Coach) की भूमिका निभाई थी. — ICC Media (@ICCMediaComms)More Related News