
ZIM vs PAK: टल गया बड़ा हादसा, Arshad Iqbal ने तोड़ा जिम्बाब्वे के बल्लेबाज का हेलमेट
Zee News
ZIM vs PAK: पाकिस्तान के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने अपना डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में ही अरशद ने एक खतरनाक गेंद फेंक खबरें बटोरना शुरू कर दिया.
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी. इस मैच में पाकिस्तान के लिए 20 साल के तेज गेंदबाज अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) ने अपना डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में ही अरशद ने एक खतरनाक गेंद फेंक खबरें बटोरना शुरू कर दिया. Those dreadlocks surely saved Kamunhukamwe from potential concussion after getting hit by an Arshad Iqbal bouncer जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की पारी का 7वां ओवर अरशद इकबाल (Arshad Iqbal) फेंकने आए. इस ओवर की तीसरी गेंद इकबाल ने इतनी खतरनाक फेंकी की जिम्बाब्वे के बल्लेबाज तिनशे कामुनुखुमवे (Tinashe Kamunhukamwe) का हेलमेट भी टूट गया. कामुनुखुमवे का हेलमेट इस बीच सिर से निकलकर पिच पर गिर गया. इसके बाद सभी खिलाड़ी कामुनुखुमवे के पास आए और उनसे पूछा कि क्या वो ठीक हैं. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर आकर हालात ठीक करे. — Kudakwashe (@kudaville)More Related News