
ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे से भी हार गई पाकिस्तान की टीम, 100 रन का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
Zee News
ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी.
नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत है. इस मैच में पाकिस्तान से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर तिनाशे कामुनहुकामवे ने सबसे ज्यादा 34 रनों बनाए. इसके अलावा रेगिस चकाब्वा ने 18 रन का योगदान दिया.More Related News