
Zika Virus Update: कन्नौज में जीका वायरस का पहला केस मिला, कानपुर में अब तक मिल चुके हैं 89 मामले
ABP News
कन्नौज में जीका वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई है. कन्नौज के अलावा कानपुर में रविवार को 10 और नए मामले की पुष्टि हुई है.
Zika Virus Attack in UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को जीका वायरस के 10 और मामले आने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है. वहीं कन्नौज में भी इस वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि कानपुर में रविवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय वायुसेना के तीन जवानों सहित 10 और लोगों के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि नए मामलों के साथ ही यहां संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 89 हो गई है.
शनिवार को सामने आए थे 13 नए केस
More Related News