Zika Virus: महाराष्ट्र में सामने आया जीका वायरस का पहला मामला, 50 साल की महिला हुई संक्रमित
ABP News
केरल के बाद अब महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. यहां 50 साल की एक महिला जीका वायरस से संक्रमित मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है.
महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. विभाग ने बताया पुरंदर तहसील के बेलसर गांव में रहने वाली 50 साल की एक महिला की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, वह जीका संक्रमण के अलावा चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला मिला है लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पाई गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है. उसमें और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं. प्रेस को दिए बयान में कहा गया है कि पांच मरीजों के नमूने 16 जुलाई को एनआईवी पुणे भेजे गए थे. इनमें से तीन नमूनों में चिकनगुनिया पाया गया था. एनआईवी की टीम ने 27 से 29 जुलाई के बीच बेलसर और परिन्चे गांव का दौरा किया और 41 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लिए थे. इनमें से 25 में चिकनगुनिया, तीन में डेंगू और एक जीका वायरस का मामला पाया गया.More Related News