Zika Virus: कानपुर में फिर सामने आए जीका वायरस के 10 केस, अब तक सामने आ चुके हैं 89 मामले
ABP News
UP Zika Virus: कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर जीका वायरस (Zika Virus) का प्रकोप बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. यहां 10 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 89 तक पहुंच गई है.
Kanpur Zika Virus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में जीका वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह (Dr Nepal Singh) ने बताया कि यहां जीका वायरस के 10 और मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 89 तक पहुंच गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य टीम लगातार सैंपल इकट्ठा कर रही है और लोगों की जांच की जा रही है. अब तक कुल 32 महिलाएं जीका वायरस (Zika Virus) से संक्रमित हुई हैं.
23 अक्टूबर को सामने आया था पहला मामला कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य टीमों ने बृहस्तिवार और शुक्रवार को कुल 238 लोगों के खून के नमूने लिए थे और उन्हें लखनऊ में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और पुणे की प्रयोगशाला भेजा गया था. कानपुर में 23 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मामला वायुसेना के एक अधिकारी में मिला था.