ZEEL-Invesco Case: इन्वेस्को के फरेब का पर्दाफाश, पुनीत गोयनका ने बोर्ड के सामने खोली पोल; पढ़िए पूरा लेटर
Zee News
ZEEL-Invesco Case: पुनीत गोयनका ने किया Invesco के फरेब का पर्दाफाश. इन्वेस्को ने पहले खुद कहा था- गोयनका होंगे मर्जर के बाद बनी कंपनी के MD और CEO लेकिन बाद में मारी पलटी.
ZEEL-Invesco Case: ज़ी एंटरटेनमेंट पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन्वेस्को का पर्दाफाश हुआ है. ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका ने इन्वेस्को के दोहरे मापदंड को बोर्ड के सामने रखा है. 12 अक्टूबर 2021 को हुई बोर्ड के निदेशक मंडल की एक मीटिंग में पुनीत गोयनका ने एक प्रजेंटेशन दिया है. इन्वेस्को के प्रतिनिधि के साथ फरवरी 2021 में हुई बातचीत को उन्होंने बोर्ड के सामने जाहिर कर दिया है. पुनीत गोयनका ने BSE और NSE को भी इस मामले में एक लेटर भेजा है.
इन्वेस्को मामले पर ZEEL बोर्ड की बैठक पुनीत गोयनका ने इन्वेस्को के दोहरे मानदंडों को एक्सपोज किया है. उन्होंने अपने लेटर में साफ किया कि इन्वेस्को प्रतिनिधियों ने उन्हें एक स्ट्रैटेजिक ग्रुप के साथ मर्जर की पेशकश की थी. इस बातचीत में इन्वेस्को की तरफ से अरुण बलोनी और OFI ग्लोबल चाइना फंड के भवतोश वाजपेयी भी शामिल थे. दोनों ने पुनीत गोयनका के सामने भारत के एक बड़े 'स्ट्रैटेजिक ग्रुप' के साथ मर्जर की पेशकश रखी थी. 'स्ट्रैटेजिक ग्रुप' का वैल्यूएशन बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया था.