
'ZEEL से नहीं Invesco से करो सवाल'- डॉ. सुभाष चंद्रा ने पूछा- किसका मोहरा है इन्वेस्को? निवेशकों को क्यों कर रहा है गुमराह?
Zee News
ZEEL-SONY merger: ज़ी एंटरटेनमेंट के मामले में इन्वेस्को खुद सवालों के घेरे में है. अब ZEEL के फाउंडर सुभाष चंद्रा ने इन्वेस्को से सवाल किया है जो उसकी मुश्किल बढ़ा सकता है.
मुंबई: ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेट (ZEEL) के साथ सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के मर्जर के ऐलान का इंडस्ट्री ने स्वागत किया. शेयर बाजार (Share Market) भी खुश हुआ. शेयरहोल्डर में भी भरोसा है. लेकिन, इनवेस्को अब भी ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड को बदलने की जिद पर अड़ा है. इस मामले में कुछ मीडिया संस्थान उल्टा Zee से सवाल कर रहे हैं. उनका मानना है कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेज को सवालों के जवाब देने चाहिए. लेकिन, ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं. क्योंकि, ZEEL ने SONY के साथ डील करके शेयरधारकों के सामने अपना प्लान पेश कर दिया है. इंडस्ट्री के सामने भी क्लारिटी है. वहीं, इन्वेस्को की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. उसके पीछे किसका हाथ है? इस सवाल से इन्वेस्को भाग क्यों रहा है? 'ZEEL-SONY मर्जर से इंडस्ट्री खुश, लेकिन Invesco क्यों परेशान?', ज़ी एंटरटेनमेंट के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा का बड़ा बयान
ज़ी एंटरटेनमेंट के मामले में इनवेस्को खुद सवालों के घेरे में फंसता दिख रहा है. क्योंकि, इनवेस्को के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर वो किसके इशारे पर काम कर रहा है? आखिर अच्छी भली डील में अड़ंगा लगावने की कोशिश क्यों की जा रही है? आखिर इनवेस्को किसका मोहरा बनकर निवेशकों को गुमराह कर रहा है? ऐसे ढेरों सवाल हैं जो इनवेस्को को लेकर उठ रहे हैं. इन्वेस्को ने पूरे मामले में पारदर्शिता रखी ही नहीं है. ZEEL-SONY मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में भी पुनीत गोयनका MD-CEO होंगे. ये भरोसा सोनी पिक्सचर्स नेटवर्क इंडिया ने भी जताया है. लेकिन, इन्वेस्को को ये बात क्यों खटक रही है? इन्वेस्को मैनेजमेंट में किसे रखेगी ये क्यों नहीं बताती? — Zee News (@ZeeNews)