
ZEEL को लेकर Money Control की खबर बेबुनियाद, NCLT ने EGM पर नहीं दिया कोई आदेश, यहां जानें पूरी सच्चाई
Zee News
Fake News Alert: ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEEL) में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इनवेस्को की अपील पर अभी NCLT ने कोई आदेश नहीं दिया है. ज़ी एंटरटेनमेंट का बोर्ड शेयर धारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेगा.
मुंबई: ZEEL-Sony पिक्चर्स के मर्जर को लेकर हुए ऐलान के बाद से Invesco की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसको लेकर इन्वेस्को ने NCLT में भी अपनी अर्जी लगाई है. इस मामले को लेकर मनी कंट्रोल (Money Control) ने एक खबर पब्लिश की है कि NCLT ने इन्वेस्को की मांग पर EGM बुलाने का निर्देश दिया है. यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. NCLT की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.
खबर का टाइटल ऐसे दिया गया है- 'Zee Battle: NCLT sides with Invesco, rules board must call EGM.' इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ज़ी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी इनवेस्को (Invesco) की अपील पर अभी एनसीएलटी ने कोई आदेश नहीं दिया है. ज़ी एंटरटेनमेंट का बोर्ड शेयर धारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेगा.