
Zee5 और Sony LIV पर आने वाली Crime Thriller Series जो आपका मनोरंज करने में नहीं छोड़ेंगी कोई कसर
ABP News
Best Indian Crime Thriller Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही बेस्ट क्राइम थ्रिलर सीरीज़ आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही हैं, जिन्हें आप बार-बार देखना पसंद करेंगे...
Best Indian Crime Thriller Shows: NAXALBARI – ZEE5- नक्सलबाड़ी एक आठ-एपिसोड की ZEE5 ओरिजिनल क्राइम थ्रिलर सीरीज़है, जो एक एसटीएफ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गढ़चिरौली में नक्सली विद्रोह के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए एक सीक्रेट मिशन पर जाता है. इस शो में राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही टीना दत्ता, श्रीजिता डे, आमिर अली और सत्यदीप मिश्रा सहायक भूमिकाओं में हैं.More Related News