Zee Exclusive: इस एथलीट के जज्बे को सलाम, दिहाड़ी मजदूर से बने पुलिस, अब जाएंगे Tokyo Olympic
Zee News
नागनाथन पंडी ( Naganathan Pandi) के संघर्ष की कहानी बेहद दिलचस्प है. एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी. अब वो 400x4 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक जाएंगे.
नई दिल्ली: मन में लगन और दिल में जज्बा हो तो इंसान के लिए बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करना मुश्किल नहीं है. इसके जीते-जागते सबूत हैं नागनाथन पंडी ( Naganathan Pandi) जिन्होंने बुरे हालत से गुजरकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का टिकट हासिल किया. ज़ी न्यूज इंग्लिश (Zee News English) से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एथलीट नागनाथन पंडी ( Naganathan Pandi) ने बताया कि वो एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करते हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं.More Related News