ZEE के गौरवशाली 29 साल: कंपनी के CEO & MD पुनीत गोयनका ने कहा- लिखेंगे सफलता की नई पटकथा
Zee News
साल 1992 में आज के दिन ही Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, जिसे आज दुनिया Zee TV के नाम से जानती है. डॉ. सुभाष चंद्रा Zee Entertainment Enterprises Limited के फाउंडर हैं, जिसे चैनल लॉन्च से कुछ महीने पहले 15 दिसंबर 1991 को स्थापित किया गया था.
साल 1992 में आज के दिन ही Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, जिसे आज दुनिया Zee TV के नाम से जानती है. डॉ. सुभाष चंद्रा Zee Entertainment Enterprises Limited के फाउंडर हैं, जिसे चैनल लॉन्च से कुछ महीने पहले 15 दिसंबर 1991 को स्थापित किया गया था. ZEE की 29वीं वर्षगांठ पर, कंपनी के वर्तमान सीईओ एंड एमडी पुनीत गोयनका ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने दर्शकों, ZEE कर्मियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि यह कीमती संस्थान 29 साल पूरे कर रहा है. ज़ी ने अपने सभी हितधारकों के लिए जो वैल्यू बनाई है, उसपर मुझे बहुत गर्व है. नीचे पढ़िए ZEE के CEO & MD पुनीत गोयनका का पूरा संदेश...
मैं आशा करता हूं कि आप सब खुश और स्वस्थ होंगे. मैं आपके साथ यह साझा करते हुए खुशी महसूस कर रहा हूं कि आज ही के दिन 29 साल पहले हमने एक असाधारण संस्थान, प्रतिभा से भरी एक अकादमी की नींव रखी थी, जिसे हम सब ZEE के नाम से जानते हैं. उस समय बहुत से लोगों ने सोचा था कि यह एक साहसिक और असंभव विचार है. लेकिन जुनून और लगन की शक्ति रंग लाई और आज हम गौरवशाली ZEE का 29वां स्थापना दिवस मना रहे हैं. ये 29 साल उत्कृष्ट रहे हैं.