ZEE के ऐतिहासिक 29 साल: कंपनी के CEO & MD पुनीत गोयनका ने कहा- हमारा सर्वश्रेष्ठ अभी बाकी है
Zee News
ZEE की 29वीं वर्षगांठ पर, कंपनी के वर्तमान सीईओ एंड एमडी पुनीत गोयनका ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने दर्शकों, शेयरधारकों और ZEE कर्मियों को धन्यवाद दिया है.
नई दिल्ली: साल 1992 में आज के दिन ही Essel Group के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने देश का पहला सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, जिसे आज दुनिया Zee TV के नाम से जानती है. डॉ. सुभाष चंद्रा ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के फाउंडर हैं, जिसे चैनल लॉन्च से कुछ महीने पहले 15 दिसंबर 1991 को स्थापित किया गया था. 1992 में आज ही के दिन Essel ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट टीवी चैनल लॉन्च किया था, ZEE Entertainment की 29वीं सालगिरह के अवसर पर, कंपनी के MD & CEO पुनीत गोयनका का ख़ास मैसेज
ZEE की 29वीं वर्षगांठ पर, कंपनी के वर्तमान सीईओ एंड एमडी पुनीत गोयनका (Punit Goenka) ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने दर्शकों, ZEE कर्मियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'यह मेरे लिए एक भावनात्मक क्षण है क्योंकि यह कीमती संस्थान 29 साल पूरे कर रहा है. ज़ी ने अपने सभी हितधारकों के लिए जो वैल्यू बनाई है, उसपर मुझे बहुत गर्व है.' नीचे पढ़िए ZEE के CEO & MD पुनीत गोयनका का पूरा संदेश...