
Zayed Khan New Look: ज़ायेद खान की ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे है बॉलीवुड के इस शख्स का हाथ, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया धन्यवाद
ABP News
Transformation: ज़ायेद ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋतिक को अपना मेंटोर बताया है.
Zayed Khan Thanks Hrithik Roshan for his transformation : ज़ायेद खान ने अपने इस नए अवतार को दिखाकर फैंस को फिर एक बार अपना दीवाना बना दिया है. एक्टर ने अपनी तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें उनका दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है. और उस ट्रांसफॉरमेशन के लिए जायेद ने जिसे दिल से शुक्रियादा कहा है, वह कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं. हाल ही में अपनी रीसेंट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर जायेद ने अपनी ट्रांसफॉरमेशन जर्नी दिखाई है. साथ ही इन तस्वीरों के साथ ज़ायेद ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने ऋतिक को अपना मेंटोर बताया है.
A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan)
More Related News