Z-Morh All Weather Tunnel: जेड मोड़ टनल के बनने से बदल जाएगी कश्मीर के सोनमर्ग में रहने वालों की ज़िंदगी, जानिए इसकी क्या है खासियत
ABP News
Z-Morh All Weather Tunnel: सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी से श्रीनगर से सोनमर्ग और आगे लेह लद्दाख का रास्ता बर्फ के चलते चार से पांच महीने बंद हो जाता है.
Z-Morh All Weather Tunnel: एक टनल जिसे बदल जाएगी कश्मीर के सोनमर्ग में रहने वालों की जिंदगी. सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर के गांदरबल जिले में आने वाले सोनमर्ग श्रीनगर और बाकी देश से कट जाता है. चार से पांच महीने बर्फ के चलते यहां जनजीवन पूरी तरह रुक जाता है. वहीं सोनमर्ग के रास्ते आगे द्रास कारगिल और लेह लद्दाख जाने वाली सड़कें भी बंद हो जाती हैं. लेकिन जल्द हालात बदल जाएंगे क्योंकि इस इलाके को श्रीनगर और बाकी देश से जोड़े रखने के लिए खास रास्ता और टनल तैयार किया जा रहा है जो अगले साल बनकर तैयार हो जाएगी.
कश्मीर के गांदरबल जिले का सोनमर्ग इलाका कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग जैसा ही खूबसूरत है. यहां पर भी ऊंची ऊंची सुंदर पहाड़ियां और खूबसूरत नजारे हैं. यहां पर भी बर्फ पड़ती है लेकिन फर्क इतना है की इस तरह बर्फबारी होती है की ये इलाका चार पांच महीने श्रीनगर और बाकी देश से कट जाता है. रास्ते बंद, यातायात नहीं, खाने पीने की चीजें भी बहुत मुश्किल से मिलती हैं. इस इलाके तक और यहां से आगे द्रास, कारगिल, लेह लद्दाख पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इसको देखते हुए एक अलग रास्ता और ऑल वेदर टनल बनाई जा रही है, जिसे इस इलाके की कनेक्टिविटी साल के बारह महीने 365 दिन रहे.