Yuzvendra Chahal अब शतरंज में विश्वनाथन आनंद के साथ करेंगे मुकाबला, जानें कहां होगा Live टेलीकास्ट
NDTV India
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के साथ चेस मैच खेलते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर चहल की बीवी धनश्री ने एक पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें इस बात की जानकारी है
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के साथ चेस मैच खेलते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर चहल की बीवी धनश्री ने एक पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें इस बात की जानकारी है. बता दें यह चेस मैच नेक काम के लिए खेला जाएगा. क्रिकेट और शतरंज के दिग्गज चैरिटी कार्यक्रम के तहत यह मैच खेलने वाले हैं. इस मैच के जरिए जो भी पैसे आएंगे उसे कोविड- रिलिफ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यह चैरिटी इवेंट चेसडॉटकॉम इंडिया द्वारा चेकमेट कोविड-सेलिब्रिटी एडिशन का एक हिस्सा है और अक्षय पात्र के सहयोग से, प्रचुरा पदकन्नया ,सीईओ- एकस्ट्रा टेंलेन्ट मैंनेजमेंट का हिस्सा है. दिग्गज विश्वनाथन आनंद और क्रिकेटर चहल के बीच यह चैरिटी मैच 13 जून को शाम 5 बजे से खेला जाएगा. यह मैच भारत में आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल चेस डॉट कॉम पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.More Related News