
Yuvraj Singh बने पापा, पत्नी Hazel Keech ने बेटे को दिया जन्म
ABP News
Yuvraj Singh Hazel Keech News: युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी.
Hazel Keech and Yuvraj Singh blessed with a baby boy: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया है. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी. उन्होंने बताया कि हेजल ने बेटे को जन्म दिया है. युवी ने इसके साथ-साथ अपने फैंस से प्राइवेसी को लेकर भी एक खास बात कही है.
युवराज सिंह ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फीड के जरिए खुशखबरी शेयर की. उन्होंने फैंस को बताया कि हेजल कीच ने बेटे को जन्मदिया है. युवी ने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने फैंस से प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने की गुजारिश की है.
More Related News