YouTube Upcoming features: साल 2022 में यूट्यूब पर मिलने वाले हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट
ABP News
YouTube New Update: यूट्यूब क्रिएटर्स को उनके क्रिएटिव गोल्स को प्राप्त करने में मदद करने के लिए हर संभव टूल प्रदान करना चाहता है.
YouTube New Feature: YouTube ने उन सभी नए फीचर्स की एक लिस्ट शेयर की है जो इस साल धीरे-धीरे स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं. YouTube के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर, नील मोहन ने 2022 में YouTube के लिए नए फीचर्स का रोडमैप शेयर किया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि, "इनमें से हर एक अपडेट बहुत सारे डिस्कशन और डेटा के साथ-साथ पूरे YouTube कम्युनिटी की प्रतिक्रिया पर आधारित है." मोहन ने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में क्रिएटर्स, व्यूअर्स और पार्टनर्स के लिए फीचर्स का उल्लेख किया है. यहां एक लिस्ट है.
यू ट्यूब क्रिएटर्स के लिए फीचर्स (Features For YouTube Creators)
More Related News