
Youtube Shorts New Feature : यूट्यूब शॉर्ट्स पर अब अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर सकेंगे वीडियो, जल्द मिलेगा वॉयसओवर फीचर
ABP News
Youtube Shorts Latest Update : यूट्यूब अपने शॉर्ट्स प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आने वाला है. इसके तहत अब आप शॉर्ट वीडियो बनाते वक्त वॉयसओवर भी कर सकेंगे. यह फीचर जल्द रिलीज होगा.
Youtube Shorts Working on New Feature : शॉर्ट्स वीडियो (Short Video) के बढ़ते मार्केट को देखते हुए अब यूट्यूब (Youtube) ने भी अपनी पूरी ताकत इस सेक्टर में झोंक दी है. इसी कड़ी में कंपनी यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) पर लगातार कुछ न कुछ काम कर रही है. अभी इस ऐप पर क्रिएटर्स को 60 सेकेंड तक का वीडियो क्लिप (Video Clip) बना सकते हैं. इस ऐप में वीडियो बनाने के बाद आपको टेक्स्ट जोड़ने, ऑटोमैटिक कैप्शन व कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं, लेकिन जल्द ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर एक कमाल का फीचर मिलने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही वॉयसओवर (VoiceOver) नाम से एक फीचर रिलीज करेगी. अभी इस पर काम चल रहा है. आइए जानते हैं इस फीचर में क्या होगा खास.
कैसे काम करेगा फीचर