![Youtube Shorts Launch: भारतीय में तेजी से फैलते शॉर्ट-फॉर्म वीडियो मार्केट में Google की सीधी एंट्री, Youtube Shorts से चुनौती देने की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/30aec7d2795df03751bc644e92a861ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Youtube Shorts Launch: भारतीय में तेजी से फैलते शॉर्ट-फॉर्म वीडियो मार्केट में Google की सीधी एंट्री, Youtube Shorts से चुनौती देने की तैयारी
ABP News
Youtube Shorts Launch: Google ने भारत में Youtube Shorts की लॉन्चिंग की है. इसकी लॉन्चिंग से गूगल भारत के शॉर्ट वीडियो मार्केट में अपना दबदबा कायम करना चाहता है. आइए जानते हैं किनसे होगी इसकी टक्कर.
Youtube Shorts Launch: Google ने गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google For India Event) के सातवें संस्करण में कई नई घोषणाएं कीं. इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण घोषणा भारत में Youtube Shorts की लॉन्चिंग है. कार्यक्रम में गूगल सर्च के वाइस प्रेजिडेंट पांडू नायक ने इसका ऐलान किया. अभी तक यह फीचर यू-ट्यूब पर ही दिखता था, लेकिन अब आप इसे अलग से यूज कर सकेंगे. इसकी अलग लॉन्चिंग से गूगल भारत के शॉर्ट वीडियो मार्केट में अपना दबदबा कायम करना चाहता है. आइए जानते हैं क्या है Youtube Shorts, किन कंपनियों से होगी इसकी टक्कर और कितना बड़ा है शॉर्ट वीडियो का मार्केट.
Youtube Shorts को समझें