![Youtube Premium: Xiaomi लाया अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर, 3 महीने तक पा सकते हैं फ्री यूट्यूब प्रीमियम सर्विस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/44be53b07eeb1e4deb2be7f953ece8ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Youtube Premium: Xiaomi लाया अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर, 3 महीने तक पा सकते हैं फ्री यूट्यूब प्रीमियम सर्विस
ABP News
Xiaomi New Offer: शाओमी (Xiaomi) अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लाई है. इसके तहत आप तीन महीने तक फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सर्विस (Youtube Premium Service) का फायदा उठा सकते हैं. जानते हैं क्या है ऑफर.
Xiaomi Offer : क्या आपके पास शाओमी (Xiaomi) के कुछ नए मॉडल वाले स्मार्टफोन (Smartphone) हैं. अगर हां, तो आप फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सर्विस (Youtube Premium Service) का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, Xiaomi ने अपने कुछ नए स्मार्टफोन और फ्यूचर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के साथ 3 महीने तक फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने की घोषणा की है. कंपनी के नए फोन यूजर्स कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आसानी से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बेस्ड पैकेज है. यहां आपको ऐड फ्री म्यूजिक और वीडियो कंटेंट मिलता है.
इन स्मार्टफोन के लिए वैलिड है यह ऑफर