
YouTube Ad Blocker: 2 मिनट में ब्लॉक हो जाएंगे सभी ऐड, बिना रुके चलेंगी सभी वीडियो
Zee News
यूट्यूब पर वीडियो, मूवीज देखते वक्त अब ऐड (YouTube Ads) आपको परेशान नहीं कर पाएंगे. हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप सभी यूट्यूब ऐड्स को ब्लॉक कर पाएंगे. खास बात है कि इसके लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा.
नई दिल्ली: गूगल (Google) के ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल आज लगभग हर घर में हो रहा है. बात चाहे एंटरटेनमेंट की हो या बच्चों की पढ़ाई की, लोगों की पहली पसंद यूट्यूब ही होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से यूट्यूब वीडियोज पर ज्यादा ऐड (Ads) आने लगे हैं, जिससे लोग अब परेशान हो चुके हैं. इसलिए आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप मात्र दो मिनट में यूट्यूब के सभी ऐड्स को ब्लॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे... आपको बताते चलें कि गूगल ने भी कुछ समय पहले यूट्यूब सब्सक्रिप्शन (YouTube Subscription) की शुरुआत की थी, जिसके एक्टिवेट होने पर यूट्यूब के सभी ऐड ब्लॉक हो जाते थे. इसके लिए गूगल आपसे एक निर्धारित अमाउंट लेता था, जिसकी वैधता भी होती थी. यानी पैसे देने के बाद यूट्यूब के ऐड सिर्फ एक निर्धारित समय के लिए ब्लॉक होते थे, और जैसे ही वो समय पूरा होता था ऐड वापस दिखने लगते थे. लेकिन हम जो आपको तरीका बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होगा. साथ ही इसमें वैधता का झंझट भी नहीं है. सरल भाषा में कहें तो एक बार सेटिंग्स एक्टिवेट करने पर ये हमेशा के लिए ऐड को ब्लॉक कर देगा.More Related News