
YouTube पर अब Shorts वीडियो बनाकर कर सकेंगे कमाई, Tik Tok को ऐसे मिलेगी टक्कर
ABP News
YouTube Shorts वीडियो क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 100 मिलियन डॉलर्स फंड जुटा रही है. क्रिएटर्स अब यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकेंगे.
शॉर्ट वीडियो के मामले में Tik Tok ने अपनी अलग पहचान बनाई है. फेसबुक समेत कई कंपनियों ने इसे टक्कर देनी चाही लेकिन टिक टॉक का मुकाबला नहीं कर पाईं. वहीं अब Google की YouTube ने इस कड़ी टक्कर देने का फैसला कर लिया है. दरअसल पिछले साल यूट्यूब ने शॉर्ट वीडियो फीचर Shorts को लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स टिक टॉक की ही तरह वीडियो बना सकते हैं. वहीं अब कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स शॉर्ट वीडियो से पैसे भी कमा सकते हैं. YouTube जुटा रही फंड YouTube ने 100 मिलियन डॉलर्स फंड जुटाने शुरू कर दिए हैं. इससे कंपनी शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स को पेमेंट दे सकेगी. यूट्यूब वीडियो क्रिएटर्स को व्यूअरशिप और एंगेजमेंट के बेसिस पर पेमेंट करेगी. कंपनी ने अपनी शॉर्ट वीडियो पर ऐड देना भी शुरू कर दिए हैं.More Related News