
Youtube ने iPhone और iPad यूजर के लिए लॉन्च किया खास फीचर, बदल जाएगा Video देखने का अंदाज
Zee News
अगर आप iPhone या iPad यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. YouTube ने एक लंबे इंतजार के बाद पहली बार iOS और iPadOS के लिए पिक्चर इन पिक्चर (PiP) मोड रिलीज कर दिया है. यह फीचर पहले से ही Android यूजर्स के लिए है.
नई दिल्ली: अगर आप iPhone या iPad यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. YouTube ने एक लंबे इंतजार के बाद पहली बार iOS और iPadOS के लिए पिक्चर इन पिक्चर (PiP) मोड रिलीज कर दिया है. यह फीचर पहले से ही Android यूजर्स के लिए है. द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, Youtube का कहना है कि यह सुविधा केवल उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जिनके पास यूट्यूब प्रीमियम सदस्यता है. लेकिन कंपनी की योजना जल्द ही US में सभी iPhone यूजर्स के लिए PiP सपोर्ट का विस्तार करने की है. ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट को सबसे पहले आईओएस 9 अपडेट के साथ आईपैड पर पेश किया गया था. क्या खासियत है इस फीचर की Youtube ने एक बयान में कहा कि पिक्चर-इन-पिक्चर यूजर को अपने मोबाइल डिवाइस पर यूट्यूब ऐप के बाहर ब्राउज करते समय एक छोटे से मिनी प्लेयर में यूट्यूब वीडियो देखने की अनुमति देता है. यूट्यूब का कहना है कि हम iOS पर यूट्यूब प्रीमियम सदस्यों के लिए PiP शुरू कर रहे हैं और सभी अमेरिकी आईओएस यूजर्स के लिए भी PiP लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं,".More Related News