
YouTube का नया फीचर, यूजर्स को मिलेगा जबरदस्त लाभ
Zee News
अब YouTube यूजर्स 100 से अधिक भाषाओं के बीच कमेंट्स को ट्रांसलेट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को कमेंट्स सेक्शन में जाकर ट्रांसलेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
नई दिल्ली: सबसे बड़ा डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube अक्सर अपने यूजर्स की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कुछ न कुछ नए फीचर्स लाता रहता है. इस बार यूट्यब ने अपने यूजर्स की भाषा का ख्याल रखा है. दरअसल अब नए अपडेट के बाद YouTube यूजर्स 100 से अधिक भाषाओं के बीच कमेंट्स को ट्रांसलेट कर सकेंगे. यह सुविधा वर्तमान में मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू हो रही है.
यह सुविधा यूजर्स को YouTube मोबाइल ऐप में तत्काल ट्रांसलेट करके अन्य भाषाओं में कमेंट्स को पढ़ने में सक्षम बनाती है. YouTube ऐप में अब हर कमेंट के ठीक नीचे एक ट्रांसलेट बटन है, जिससे उस कमेंट में Text का ट्रांसलेशन किया जा सकेगा. YouTube यूजर्स आसानी से ट्रांसलेटेड टेक्स्ट और क्षेत्रीय भाषा में पोस्ट की गई ओरिजनल कमेंट के बीच फ्लिप कर सकते हैं.