
Your Skin Type: क्या है आपकी स्किन का टाइप? ऐसे लगाएं पता
Zee News
अपनी त्वचा का प्रकार पता लगाने पर आप उसकी बेहतर देखभाल कर पाएंगे, तो क्या है आपका स्किन टाइप?
हर व्यक्ति अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाना चाहता है. जिसके लिए वह तरह-तरह की क्रीम, स्क्रब, मॉश्चराइजर, फेस पैक आदि का इस्तेमाल करता है. लेकिन, शायद आप नहीं जानते होंगे कि हर व्यक्ति की स्किन का एक टाइप होता है, जिसके हिसाब से अलग-अलग चीजें बनाई जाती हैं. मसलन, एक प्रकार की त्वचा के लिए मुंहासों का इलाज अलग होगा और दूसरे प्रकार की त्वचा के लिए मुंहासों का इलाज अलग होगा. अगर आप अपनी स्किन का टाइप पता लगाना चाहते हैं, तो उसके लक्षणों पर ध्यान दे सकते हैं. आइए, हम त्वचा के मुख्य प्रकार और उनके लक्षण जानते हैं. क्या है आपकी स्किन का टाइप (Know Your Skin Type) आपकी त्वचा मुख्यत: पांच प्रकार की होती है. हर टाइप की स्किन की अपनी कुछ समस्याएं होती हैं, जिन्हें आप लक्षण भी कह सकते हैं. आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.More Related News