![Your Privacy at Risk: क्या टेलीकॉम कंपनियां फाइबर इंटरनेट कनेक्शन के साथ 'फ्री' राउटर देकर कर रही हैं आपकी जासूसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/25/f7095b5fdefebb4c1988893565385c8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Your Privacy at Risk: क्या टेलीकॉम कंपनियां फाइबर इंटरनेट कनेक्शन के साथ 'फ्री' राउटर देकर कर रही हैं आपकी जासूसी
ABP News
Your Privacy at Risk: यह मुद्दा अधिकांश यूजर्स के लिए चिंता का विषय नहीं रहा है, इसका कारण है फ्री राउटर का मिलना.
Your Privacy at Risk: भारत में सभी प्रमुख इंटरनेट सर्विस प्रॉवाइडर यूजर्स को राउटर भी देते हैं. हालांकि वे "फ्री राउटर" और "सुविधा" के नाम पर ऐसा करते हैं लेकिन सच यह है कि यह अनिवार्य है. टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को तब तक फाइबर कनेक्शन लेने की अनुमति नहीं देते हैं, जब तक कि वे "मुफ्त" राउटर लेने के लिए भी सहमत न हो जाए. हालांकि फ्री राउटर के चक्कर में अधिकांश यूजर्स इस ऑफर से मना भी नहीं करते हैं लेकिन क्या ऐसा करना सही है. ऐसा लगता है कि यह मुद्दा अधिकांश यूजर्स के लिए चिंता का विषय नहीं रहा है, इसका कारण है फ्री राउटर का मिलना. लेकिन कुछ यूजर्स जो अपनी गोपनीयता के प्रति जागरूक हैं अब मुद्दे को लेकर सतर्क हो रहे हैं.More Related News