
Yohani New Video: साहिरा खान के साथ ‘Manike Mage Hithe ’ पर थिरकीं Yohani, वायरल हो रहा वीडियो
ABP News
Yohani New Video: इस वीडियो में योहानी मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान की पत्नी साहिरा खान के साथ अपने गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
Yohani New Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन कैसे स्टार बन जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. जिन योहानी दिलोका डिसिल्वा को भारत में शायद ही कोई जानता हो वो आज बेहद पॉपुलर नाम बन चुकी हैं. श्रीलंकाई सिंगर योहाना का एक गाना ‘मानिके मगे हिते’ सोशल मीडिया में इतना वायरल हुआ कि योहानी रातोंरात सेलिब्रिटी बन गईं. बड़े-बड़े सेलेब्रिटी से आम सोशल मीडिया यूजर तक, तमाम लोग इस गाने पर रील्स बनाने लगे. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए.
अब योहानी के 'मानिके मगे हिते’ का एक वर्जन और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योहानी मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर अहमद खान की पत्नी साहिरा खान के साथ अपने गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.